जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के साथ यौन दुराचार के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम अपने बेटे के चुनाव लड़ने के एलान से नाखुश हैं। आसाराम ने अपने बेटे के इस कदम पर गहरी नाराजगी मीडिया के सामने व्यक्त की है।
मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान आसाराम ने अपने पुत्र नारायण सांई को लेकर मीडिया से बात की। कोर्ट में पेश होते समय आसाराम से जब मीडिया ने नारायण सांई के चुनाव लड़ने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, मेरे बेटे को कुछ स्वार्थी लोग बहका रहे हैं। उस कहां आवश्यकता है पार्टी बनाने की और चुनाव लड़ने की। सभी पार्टियां हमारी हैं। उसे कहां चुनाव लड़ना है, वो सही नहीं कर रहा है।
आपको बता दें कि नारायण सांई ने पिछले दिनों ही उत्तरप्रदेश में नई पार्टी बना चुनाव लड़ने की बात कही थी। नारायण साईं के खिलाफ सूरत सहित कई जगह आपराधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में आसाराम ने नारायण सांई के चुनाव लड़ने पर गहरी नाराजगी जताई है।