आर्यन खान पिता शाहरुख़ की तरह फिल्मों के हीरो तो नहीं मगर किंग खान में अपनी आवाज़ देकर काफी नाम कमा चुके है। सोशल मीडिया पर भी सुहाना और आर्यन काफी मशहूर हैं। इनका नाम बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में लिया जाता है। सुहाना की तुलना में आर्यन सोशल मीडिया पर कम सक्रिय रहते हैं।
आर्यन खान पिछले दो साल से सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं थे। उन्होंने 2019 में तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी। ये तस्वीर उनके ग्रेजुएशन के बाद की है। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग उनकी तुलना उनके पिता और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ कर रहे हैं। ज़्यादातर लोगों ने इस तस्वीर को पसंद किया था।
आर्यन खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को शेयर किये जाने के बाद से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। फिलहाल आर्यन खान की गिनती उन मशहूर स्टार किड्स में की जाती है जिनके फिल्म जगत में डेब्यू का हर कोई इंतजार कर रहा है। आर्यन के लुक्स और आदतें भी शाहरुख़ से मिलती हुई बताई जाती हैं।