दिल्ली। पंजाब चुनाव की तैयारियों के बीच खांसी की समस्या से परेशान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गले की सर्जरी करने बेंगलुरु जा रहे हैं। वह करीब 14 दिन तक दिल्ली और यहां की सियासत से दूर रहेंगे। केजरीवाल की गैरहाजिरी में उनका काम डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया देखेंगे। पुरानी खांसी की समस्या के चलते केजरीवाल की 13 सिंतबर को बेंगलुरु में सर्जरी होगी। उसके बाद वह 10 दिन आराम करेंगे।
बेंगलुरु जाने से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल 8 जून को चार दिवसीय यात्रा पर पंजाब जाएंगे। वहां पार्टी नेताओं से मुलाकात और जनसभा को संबोधित करेंगे। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक 8 जून से शुरू हो रहे पंजाब दौरे के बाद मुख्यमंत्री 12 तारीख को सर्जरी के लिए बेंगलुरु रवाना होंगे, जहां अगले दिन (13 सितंबर) उनकी सर्जरी होनी है। संभवत वह 22 सितंबर तक वापस आ जाएंगे। उनकी गैरहाजिरी में राज्य के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री के काम देखेंगे। अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर सिसोदिया के भी 7 सितंबर को गोवा जाने की उम्मीद है।
बता दें कि अगस्त महीने में केजरीवाल हिमाचल के धर्मशाला में 2 से 11 अगस्त के बीच 10 दिन के विपस्सना सेशन के लिए एक मेडिटेशन सेंटर गए थे। इससे पहले खांसी की शिकायत के चलते केजरीवाल जिंदल नेचुरल क्योर इंस्टीट्यूट बेंगलुरु में भी 10 दिन तक नेच्युरोपैथी ट्रीटमेंट ले चुके हैं। अब उन्होंने गले की सर्जरी कराने का फैसला किया है। साल 2015 में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खांसी और डायबिटीज को लेकर नेच्युरोपैथी ट्रीटमेंट के लिए जिंदल नेचुरल क्योर इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु गए थे। अब केजरीवाल ने गले की सर्जरी कराने का फैसला किया है।