नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने 3,687 करोड़ रुपए मूल्य की रक्षा खरीद को शुक्रवार को मंजूरी दी जिसमें सेना के लिए टैंकरोधी लक्षित मिसाइल नाग तथा नौसेना के लिए लंबी दूरी की गन की खरीद शामिल है।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक हुई जिसमें पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
अधिकारियों ने कहा कि नौसेना के लिए तेरह 127 एमएम कैलीबर गन खरीद को मंजूरी दी गई है। अमेरिका की बीएई सिस्टम्स से यह खरीद 3000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत में की जाएगी।
वहीं रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित नाग मिसाइल प्रणाली 524 करोड़ रुपए में सेना के लिए खरीदी जाएगी।
इस प्रणाली में तीसरी पीढ़ी की टैंक रोधी लक्षित मिसाइल व मिसाइल वाहन वाहन शामिल है। नाग मिसाइल प्रणाली रात दिन किसी भी समय हमला कर दुश्मनों को टैंकों को तबाह कर सकती है। मंत्रालय का कहना है कि इससे सेना की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।-एजेंसी