संगीतकार एआर रहमान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके फिल्म ‘लाल सलाम’ के लिए दो दिवंगत गायकों बाम्बा बकियाऔर शाहुल हमीद की आवाज को फिर से रिकवर किया है।
संगीत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल को लेकर कुछ तबकों ने एआर रहमान की आलोचना की है, जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
इस आलोचना में जवाब में संगीतकार रहमान ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हम अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं और उसमें तेजी ला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एआई की मदद से लोगों के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है और इसके जरिए हम नौजवानों को लीडर बना सकते हैं।
AR Rahman defends decision of using AI in music, credits it as a 'tool to speed up things and not fire people’https://t.co/XCVdkQUh7p
— HT Entertainment (@htshowbiz) March 16, 2024
एआर रहमान का मानना है कि एआई का इस्तेमाल अपलिफ्ट के लिए भी किया जा सकता है। उनके मुताबिक़ हमारे पास मौजूद सभी जेनेरेशनल अभिशापों को मिटाया जा सकता है और हम गरीबों को अपलिफ्ट कर सकते हैं। आगे वह कहते हैं कि आर्ट और साइंस फील्ड में नेताओं को एजुकेट और नरिश कर सकते हैं।
एआर रहमान का मानना है कि अब ऐसे टूल हैं जिनसे उन्हें कई वर्षों तक स्टडी करने की जरूरत नहीं है।
साथ ही एआर रहमान ने इस बात का ध्यान भी दिलाया कि तकनीक के दुष्परिणाम से भी बचा जा सके। इसके लिए उनका कहना है कि नई तकनीक का इस्तेमाल सावधानी से किया जाना चाहिए ताकि लोगों की नौकरियों को इससे खतरा न हो।