आखिरकार एप्पल की आईफ़ोन-16 सिरीज़ लॉन्च हो गई। बीती रात अमरीका के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित एप्पल पार्क में कंपनी ने सालाना इवेंट के आयोजन के साथ इसे लॉन्च किया।
इवेंट में एप्पल के कई नए डिवाइसेज लॉन्च किए गए और कंपनी ने इसे ”इट्स ग्लोटाइम” नाम दिया। इन नए डिवाइसेस में एप्पल वॉच सिरीज़-10, एयरपॉड्स-4, एप्पल वॉच अल्ट्रा-2, एयरपॉड्स मैक्स शामिल हैं। जिनके लॉन्च के बाद आईफ़ोन-16 सिरीज़ को पेश किया गया।
इस सिरीज़ में कुल चार मॉडल लॉन्च किए गए हैं, जिनमे आईफ़ोन 16, आईफ़ोन 16 प्लस, आईफ़ोन 16 प्रो, आईफ़ोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं।
भारत में एप्पल की आईफ़ोन-16 सिरीज़ को 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और यह 20 सितंबर से देश में उपलब्ध होंगे।
इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस रकने वाले एप्पल इवेंट में आईफ़ोन की नई सिरीज़ के तहत नए डिजाइन में आईफ़ोन पेश किए हैं।
एप्पल कंपनी के चीफ़ एग्ज़ेक्यूटिव टिम कुक के मुताबिक़, कम्पनी एप्पल इंटेलिजेंस और इसकी बेहतरीन क्षमताओं के साथ नए डिजाइन में आईफ़ोन पेश कर रही है।
टिम आगे कहते हैं कि इस नए एआई सपोर्ट से टेक्स्ट, पिक्चर और वीडियो में सहयोग के अलावा प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही Siri पहले से अधिक कारगर साबित हो सकेगा।
जून में एप्पल इंटेलिजेंस को लॉन्च किए जाने के बाद कम्पनी इसे शक्तिशाली होने के साथ पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम के मामलों में बिल्कुल अलग बता रही है।
भारत में इसे 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और यह 20 सितंबर से देश में उपलब्ध होंगे। कीमत की बात करें तो आईफ़ोन-16 की क़ीमत 79,900 रुपए जबकि आईफ़ोन-16 प्लस की क़ीमत 89,900 रुपये हैं।
बताते चलें कि एप्पल इंटेलिजेंस फ़ीचर की शुरुआत अभी कुछ महीने बाद ही हो सकेगी। इसे पहले बीटा वर्जन में कुछ देशों में शुरू किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक़, एप्पल इंटेलिजेंस के लिए ख़ासतौर पर नई सिरीज़ में A18 चिप है जो पिछले आईफ़ोन सिरीज़ से दो जेनेरेशन आगे की चिप है। इससे पहले आईफ़ोन-15 में A16 बायोनिक चिप थी।
कैमरे को लेकर कंपनी का दावा है कि इस आईफ़ोन से वीडियो बनाने और पिक्चर क्लिक करने में आसानी होगी। एप्पल इंटेलिजेंस के शुरू होने के बाद यूज़र्स को कैमरा कंट्रोल के ज़रिए विजुअल इंटेलिजेंस भी मिलेगा।
इस सिरीज़ में एक्शन बटन के माध्यम से यूज़र्स एक बार प्रेस करके कई फंक्शन के बीच आसानी से स्वीच कर सकेंगे।
इसके अलावा आईफ़ोन-16 में 48 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है। यह टेलिफोटो लेंस 2x ज़ूम की क्षमता रखता है। आईफोन-16 में 27 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक की क्षमता है। वहीं आईफोन-16 प्रो 33 घंटे तक वीडियो प्लेबैक की क्षमता है।
आईफ़ोन-16 का साइज़ 6.1 इंच और आईफ़ोन-16 प्लस का साइज़ 6.7 इंच का है जबकि आईफ़ोन-16 प्रो का साइज़ 6.3 और आईफ़ोन-16 प्रो मैक्स का साइज़ 6.9 इंच का है।