महाराष्ट्र के एक प्याज़ उत्पादन करने वाले किसान को अपनी 750 किलो प्याज़ को महज 1.40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचना पड़ा।
इससे नाराज़ किसान ने प्याज़ बेचने के बाद मिले पैसे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया।
द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक़, मामला महाराष्ट्र के नासिक ज़िले के निफाड तहसील का है। संजय साठे नाम के एक किसान को अपनी 750 किलो प्याज़ को सिर्फ़ 1064 रुपये में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा।
संजय साठे उन कुछ चुनिंदा ‘प्रगतिशील किसानों’में से एक हैं जिन्हें केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने साल 2010 में अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से संवाद के लिए चुना था।
इस सीज़न में साठे ने 750 किलो प्याज़ उपजाई और उसे बेचने निफाड थोक बाजार गए। वहां पहले तो साठे को 1 रुपये प्रति किलो की पेशकश की गई। काफ़ी मोलभाव के बाद 1.40 रूपये प्रति किलोग्राम का सौदा तय हुआ और साठे को 750 किलोग्राम प्याज़ के एवज़ महज़ 1064 रूपये प्राप्त हुए।
संजय साठे का कहना है कि ‘चार महीने के परिश्रम की मुझे यह क़ीमत मिली। मैंने 1064 रूपये प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आपदा राहत कोष में दान कर दिये हैं। मुझे वह राशि मनी ऑर्डर से भेजने के लिए 54 रूपये अलग से ख़र्च करने पड़े।
साठे कहते हैं कि ‘मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करता, लेकिन दिक्क़तों के प्रति सरकार की उदासीनता से नाराज़ हूं।