बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल 2024 के शेष शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ 21 से 24 मई के दौरान होंगे। फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए आईपीएल 2024 के 17 दिनों के शेड्यूल का ऐलान किया था। इन 17 दिनों के शेड्यूल के तहत 7 अप्रैल तक लीग के कुल 21 मैच खेले जायेंगे। जबकि शेष शेड्यूल सामने आने से आईपीएल 2024 के बाक़ी मैचों की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
बीसीसीआई द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, आईपीएल का क्वालीफायर तथा एलिमिनेटर मैच 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।दूसरा क्वालीफायर मैच और लीग का फाइनल मुकाबला 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा।
आईपीएल 2024 के बाक़ी हिस्से का शेड्यूल जारी, इस तारीख़ को यहां खेला जाएगा फ़ाइनल
पूरी ख़बर- https://t.co/suLN4xdYR5 pic.twitter.com/FUn7i1wPly
— BBC News Hindi (@BBCHindi) March 25, 2024
बताते चलें कि आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। एलिमिनेटर के विजेता तथा क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम के बीच क्वालिफायर-2 मैच खेला जाएगा। फ़ाइनल मुक़ाबला क्वालिफायर-1 और 2 के विजेताओं के बीच आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के कारण बीसीसीआई ने पहले आईपीएल 2024 के सिर्फ 17 दिनों के शेड्यूल जारी किया था। अब शेष शेड्यूल आने के बाद दर्शकों का इन्तिज़ार ख़त्म हो चुका है।