दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने करप्शन और कामचोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 108 अफसरों और कर्मचारियों को गुरुवार को जबरन रिटायर कर दिया।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार, रिटायर किए गए कर्मचारी और अफसर दिल्ली सरकार, DDA और MCD में तैनात थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैजल ने दिल्ली सरकार, MCD और DDA के इन कर्मचारियों और अधिकारियों को रूल 56 (j) के तहत नौकरी से जबरन रिटायर किया।
Office of the Lieutenant Governor of Delhi: Till 31st October, 2019, 108 officers/officials of DDA, Municipal Corporations, Services Department & other departments/Autonomous Bodies of Govt of NCT have been compulsorily retired, in public interest, by the appropriate authority.
— ANI (@ANI) October 31, 2019
आपको बता दें कि यह डेटा 31 अक्टूबर तक का है और दफ्तरों में कामकाजी माहौल बनाने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रह सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 जुलाई को भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस पर चर्चा की थी।
इसके बाद बैजल ने समीक्षा समिति बनाने पर मंजूरी दे दी थी और विभागों ने अपने-अपने स्तर पर समीक्षा कमेटी बनाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली विकास प्राधिकरण के 14, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 39, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के 15, पश्चिमी दिल्ली नगर निगम के 7, सेवा विभाग के 14 और परिवहन विभाग के 5 कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।