‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपनी पहचान बनाने वाली अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की वजह से काफी चर्चा में हैं। वैसे तो वह एक्टर आदित्य रॉय कपूर को लेकर भी चर्चा में हैं मगर इस मामले में भी उन्होंने चुप्पी साध रखी है। दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया है।
फिलहाल इस समय जिस खबर ने उन्हें सुर्ख़ियों में ला दिया है वह है अनन्या पांडे का जद्दा में मशहूर ‘रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में भारत का प्रतिनिधित्व करना। रेड सी फिल्म फेस्टिवल के अलावा अनन्या पांडे वैनिटी फेयर के वुमेन इन सिनेमा फोरम में भी भाग लेंगी।
जद्दा में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल में यह सम्मान मिलने पर अनन्या ने आभार व्यक्त करते हुए कहा- ‘रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित उत्सव का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। इस मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का क्षण है।’
Ananya Panday: रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी अनन्या, एक्ट्रेस ने जताया आभार#AnanyaPanday #AnanyaPandayFilm #RedSeaInternationalFilmFestival #KhoGayeHumKahanhttps://t.co/41a6YvbUzT
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 1, 2023
बताते चलें कि अनन्या पांडे के अलावा इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह भी सम्मानित हुए हैं। उन्हें सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए हाल ही में हॉलीवुड आइकन शेरोन स्टोन से पुरस्कार मिला है।
गौरतलब है कि ‘रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में सिनेमा की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय कलाकार जमा होते हैं।