इन कार्यों से ट्रम्प का मूल लक्ष्य समस्त फिलिस्तीनियों को उनकी मातृभूमि से निकालना और एसे फिलिस्तीनी देश के गठन को रोकना है जिसकी राजधानी बैतुल मुकद्दस हो।
दूसरे शब्दों में फिलिस्तीनियों के समस्त अधिकारों की अनदेखी कर देना है। बहरहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका का अलग- थलग पड़ जाना और अंतरराष्ट्रीय संगठनों व संस्थाओं में उसके प्रभाव का कम हो जाना इस बात का सूचक है।
राजनीतिक मंच पर ट्रम्प के सत्ताकाल में अमेरिकी पकड़ के कम होने की उल्टी गिनती आरंभ हो चुकी है।