गांधीनगर। गुजरात के ऊना दलित अत्याचार लड़त समिति (यूडीएएलएस) ने महानायक और गुजरात टूरिज्म के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन को पोस्ट कार्ड से संदेश भेजा है। संदेश में उन्हें ‘गुजरात की बदबू’ सूंघने के लिए आमंत्रित किया है। amitabh bachchan
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ‘खुशबू गुजरात की’ और ‘कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में’ टैगलाइन के साथ गुजरात टूरिज्म का प्रमोशन करते हैं।यूडीएएलएस के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने बताया कि उनका संगठन 13 सिंतबर को बैठक करने का जा रहा है। इसमें हजारों दलित परिवार शामिल होंगे।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक जिग्नेश ने कहा, कि अमिताभ बच्चन ने पीएम नरेंद्र मोदी के आग्रह पर ‘खुशबू गुजरात की’ विज्ञापन किया था। अब दलितों ने मरे हुए जानवरों को उठाना बंद कर दिया है तो वे कुछ दिन यहां आकर गुजारें और ‘बदबू गुजरात की’ को भी महसूस करें। ज्ञात हो कि ऊना में दलितों पर हुए अत्याचार के बाद से दलितों ने मरे हुए जानवारों को न हटाने का फैसला किया था। इसकी वजह से कई जगहों पर लोगों को भंयकर बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
दलित संगठन ने यह भी कहा कि दलितों के अलावा भूमिहीन अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। मेवानी ने कहा कि रेल रोको आंदोलन की तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी। amitabh bachchan