अभिताभ बच्चन एक शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वह इस समय हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट ए’ की शूटिंग कर रहे थे।
शूटिंग के बीच एक एक्शन सीन करते समय उनकी पसलियों में चोट आई है। इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। हैदाराबाद में उपचार के अमिताभ मुंबई अपने घर लौट चुके हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग पर दी है।
अमिताभ बच्चन की पसलियों में लगी चोट, एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान हुए घायल
◆ 'Amitabh Bachchan' ने खुद पोस्ट कर दी जानकारी #AmitabhBachchan | Big-B pic.twitter.com/0Qiy3Qzr6d
— News24 (@news24tvchannel) March 6, 2023
अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि ‘हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन शूट किया जा रहा था। पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में स्कैन भी हो गया है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।’
अमिताभ बच्चन ने आगे जाकारी दी है कि जब तक मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए शूटिंग बंद कर दी गई है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी कामों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा । मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।