बलरामपुर ।:बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि मोदी -मोदी, चुनावी नारा नही, जनता की आवाज है शाह ने आज यहां दावा किया कि 23 मई को मोदी फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे है ,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नही देश के लिये जीते हैं ,बीजेपी धारा 370 हटा कर रहेगी ,
अमित शाह ने कहा राहुल विदेश कहा घूमने जाते है माँ को भी मालूम नही होता,70 साल से देश की जनता को मोदी जैसे नेता की तलाश थी
जवानों का सिर काटने पर मनमोहन के मुंह से उफ तक नही निकला राहुल बाबा के साथी देश मे दो प्रधानमंत्री की बात करते है 25 सालो से बुआ बबुआ ने प्रदेश को लूटा है