हमास पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हनियेह की मौत की खबर के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। हनियेह की मौत का बदला लेने की बात कहकर ईरान ने इज़रायल को धमकी दी है।
इस समय इज़रायल हाई अलर्ट पर है और इन नाजुक हालात को देखते हुए भारतीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने इज़रायल जाने वाली हवाई सेवाओं को रोकने का फैसला किया है।
यात्रियों की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताते हुए एयर इंडिया की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि पश्चिम एशिया के हालात को देखते हुए तेल अवीव के लिए प्रस्तावित संचालन को तुरंत प्रभाव से रोकने का फैसला किया गया है। तेल अवीव से भारत आने वाली तथा यहां से तेल अवीव जाने वाली विमानन सेवाएं फिलहाल 8 अगस्त 2024 तक रोक दी गई हैं।
सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में एयर इंडिया ने बताया है कि वह लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही एयरलाइन की ओर से यह जानकारी भी दी गई है कि इस अवधि के दौरान जिन यात्रियों ने अपने टिकट बुक किए हुए हैं, उन्हें दोबारा टिकट बुक कराने पर एक बार छूट और कैंसिलेशन चार्ज से राहत देने की व्यवस्था भी की गई है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर भी मुहैया कराये गए हैं। इसके लिए 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बुधवार को हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनियेह की ईरान में हत्या के बाद हमास ने इसका आरोप इज़रायल पर लगाया है। हमास नेता की हत्या उस समय की गई जब वह ईरान में एक शपथ आयोजन के दौरान मौजूद थे।
इस घटना के बाद ईरान और इज़रायल के बीच युद्ध के हालात बन गए हैं। इस्माइल हनियेह की मौत से एक दिन पहले ही लेबनान के बेरूत में भी इज़रायल के हमले में हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर की मौत की खबर है। जिस पर हिजबुल्ला ने भी इज़रायल को बदला लेने की धमकी दी है। इस बीच हिजबुल्ला ने इज़रायल पर रॉकेट से हमले शुरू भी कर दिए हैं।
ताजा घटनाक्रम से पैदा तनाव से आशंका है कि इज़रायल हमास युद्ध अब पूरे पश्चिम एशिया में फैल सकता है। उधर अमरीका का भी कहना है कि अगर ईरान ने इज़रायल पर हमला किया तो वह इज़रायल की रक्षा के लिए हर संभव मदद देगा।
हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने फिलहाल एहतियात के तौर पर तेल अवीव के लिए अपनी उड़ान सेवाएं रोकने का फैसला किया है।