अमरीकी मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने व्हाइट हाउस इफ्तार और डिनर के बहिष्कार का एलान किया। अमरीकी मुस्लिम नेताओं का ये विरोध गाजा संघर्ष पर अमरीकी नीति के विरोध के तहत किया गया। जिसके नतीजे में व्हाइट हाउज प्रशासन को इफ्तार रद्द करना पड़ा।
व्हाइट हाउस में होने वाले इफ्तार पार्टी और डिनर की दावत को अमरीकी मुस्लिम समुदाय ने अस्वीकार कर दिया है। बायकॉट करते हुए कई इस्लामी संगठनों ने एलान किया कि वे व्हाइट हाउस के बाहर इफ्तार समारोह की मेजबानी करेंगे।
गाजा पर बाइडेन के स्टेंड को लेकर मुस्लिम समुदाय में नाराज़गी बढ़ती ही जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामिक सर्कल ऑफ नॉर्थ अमरीका और अमरीकन मुस्लिम फॉर फिलिस्तीन ने व्हाइट हाउस के बाहर इस विरोध इफ्तार में शामिल होने का फैसला किया।
गौरतलब है कि अमरीका में इस्लामिक संगठन बाइडन प्रशासन से गाजा में संघर्ष विराम की मांग कर रहे हैं।
काउंसिल ऑफ अमरीकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) के डिप्टी डायरेक्टर एडवर्ड अहमद मिशेल ने ‘अल जजीरा’ को बताया- “अमरीकी मुस्लिम समुदाय ने बहुत पहले ही कहा था कि वो उसी व्हाइट हाउस के साथ रोजा इफ्तार नहीं कर सकता जो इजराइली सरकार को गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को भूखा मारने में सक्षम बना रहा है।”
White House holds a scaled-down iftar dinner as some invitees turn President Biden down over frustration among Muslims Americans caused by his policy toward ally Israel which is accused of carrying out genocide in Gazahttps://t.co/BSJgKulMDQ
— TRT World (@trtworld) April 3, 2024
बताते चलें कि व्हाइट हाउस का वार्षिक इफ्तार रमजान के अंत में आयोजित किया जाता है। इफ्तार पार्टी में अमरीकी प्रशासन के अधिकारियों और मुस्लिम बहुल देशों के राजदूतों के शामिल होने की उम्मीद है।
इफ्तार की दावत का बायकॉट अमरीका द्वारा बिना शर्त इजराइल के समर्थन के विरोध को दर्शा रहा है। गाजा पर बाइडेन के इस रवैये से मुस्लिम समुदायों में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
बताते चलें कि बाइ़डेन प्रशासन हर साल रमजान में इफ्तार पार्टी का इंतिज़ाम करता रहा है। इस दावत में अमरीका के कई बड़ी मुस्लिम हस्तियां शामिल होती हैं।