अमरीका ने इजराइल को अरबों डॉलर के बम और लड़ाकू विमान भेजने की मंजूरी दे दी है। अमरीका पर इजरायल को सैन्य सहायता सीमित करने का दबाव होने के बावजूद अरबों डॉलर के बम और लड़ाकू विमान भेजने की मंजूरी दी गई है।
अमरीकी मीडिया के मुताबिक, बाइडेन सरकार ने इजरायल को 2,000 पाउंड के बम और अन्य हथियारों की खेप भेजने की मंजूरी दे दी है। इजराइल को अरबों डॉलर के हथियारों के प्रावधान को चुपचाप मंजूरी दे दी गई।
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि इस सैन्य पैकेज में 1,800 से अधिक MK84 2,000-पाउंड बम, 500 MK82 500-पाउंड बम और 25 F-35 लड़ाकू विमान शामिल हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस या फिर वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
Breaking news: The Biden administration greenlights more bombs and warplanes for Israel despite widening rift with Prime Minister Benjamin Netanyahu. https://t.co/niOrIsy87Z
— The Washington Post (@washingtonpost) March 29, 2024
समझौते के तहत अमरीका इजराइल को 2,000 पाउंड वजन वाले 18 सौ से ज्यादा बम और 500 पाउंड वजन वाले 500 बम मुहैया कराएगा। इस खेप में इजराइल को अत्याधुनिक युद्धक विमान भी दिए जाएंगे।
ख़बरों के मुताबिक़ इजरायली सेना का अगला निशाना फिलिस्तीन का राफा शहर हो सकता है। इजरायल का कहना है कि वो अपना लक्ष्य हासिल करने तक गाजा में कार्रवाई जारी रखेगा और राफा में भी अभियान शुरू करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2,000 पाउंड का बम पूरे शहर को तबाह करने और जमीन में 40 फुट गहरा गड्ढा बनाने में सक्षम है। वहीँ बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सदस्यों ने इजरायल को भेजे जानी वाली सैन्य मदद में कटौती की मांग की है।
गौरतलब है कि अमरीका अपने पुराने सहयोगी इजराइल को सालाना 3.8 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देता है। हमास की तरफ से 7 अक्टूबर को इजरायल पर किये गए हमले में 1,139 लोग मारे गए थे जवाब में गाजा पर इजरायली हमलों में 32,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं, जबकि घायल फिलिस्तीनियों की संख्या 78,000 से ज्यादा है। मरने वालों में 13,000 से ज्यादा बच्चे हैं और 8,000 लोग लापता बताए जा रहे हैं। गाजा की करीब 21 लाख की आबादी राफा के शिविरों में है।