18वीं लोकसभा चुनाव के सभी चरण पहली जून को पूरे होने के बाद 4 जून को इसके नतीजे सामने आ गए। सफल लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए अमरीका ने भारत सरकार और देश की जनता की सराहना की है।
मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा- ‘‘अमरीका की ओर से हम भारत सरकार और वहां के मतदाताओं को इतने बड़े चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन करने और उसका हिस्सा बनने के लिए बधाई देते हैं।”
निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा की 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिये गए हैं। इन परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को 240 जबकि कांग्रेस को 99 सीटों पर कामयाबी मिली है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन इस समय बहुमत के आंकड़े को पार करने के साथ नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं। हालांकि, इस बीच भाजपा को इण्डिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिलने के बाद बड़ी संख्या में सीटों का नुकसान हुआ है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने निर्वाचन आयोग की तरफ से अंतिम परिणाम घोषित किए जाने से पहले संवाददाताओं से कहा कि वह अंतिम परिणाम देखने के लिए उत्सुक हैं। इस दौरान वह भारत में लोकसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा- ‘हमारे लिए महत्वपूर्ण यह है कि हमने पिछले छह हफ्ते के दौरान इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद को देखा जहां भारत के लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकले।”