अमरीका के प्रभारी युद्ध मंत्री पैट्रिक शानाहन ने कहा कि उनका देश युद्ध की तरफ़ नहीं बढ़ रहा है, ईरान से युद्ध हुआ तो यह बहुत बड़ी त्रासदी होगी।
शानाहन ने सेनेटर लंज़े ग्राहम को सचेत करते हुए कहा कि ईरान से युद्ध की बात करना ख़तरनाक है।
मंगलवार को प्रभार युद्ध मंत्री शानाहन, विदेश मंत्री माइक पोम्पेयो तथा संयुक्त चीफ़्स आफ़ आर्मी स्टाफ़ के चेयरमैन जोज़ेफ़ डेनफ़र्ड ने कांग्रेस के सदस्यों के समक्ष उपस्थित होकर ईरान से संबंधित हालिया घटनाओं के बारे में ब्रीफ़िंग दी।
ब्रीफ़िंग देने के बाद शानाहन ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि अमरीका ने हालिया दिनों के भीतर जो क़दम उठाए उससे अमरीकी सैनिकों पर हमले का ख़तरा टला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बैठक रक्षात्मक कार्यवाही के बारे में थी युद्ध के बारे में नहीं थी हम युद्ध के क़रीब नहीं हैं लेकिन साथ ही उन्होंने दावा किया कि ईरान की ओर से ख़तरा अब भी उच्च स्तर पर बना हुआ है।
सेनेटर बर्नी सैंडर्ज़ ने कहा कि मुझे इस बात का डर है कि जान बूझ कर या अनजाने तौर पर कोई एसी घटना हो जाए जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ जाए। उन्होंने कहा कि वियतनाम युद्ध झूठे बयानों के कारण शुरू हो गया था।