अमेरिकी राज्य हवाई में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। ख़बरों के मुताबिक आग से सैकड़ों घर और इमारतें पूरी तरह जल गए हैं और बड़े पैमाने पर पेड़-पौधे और वन्यजीवों को नुकसान हुआ है।
अमेरिका के हवाई द्वीप के मोई जंगलों में लगी आग बढ़ती ही जा रही है। जंगल की आग ने लाहिना के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल को तबाह कर दिया है। इस प्राकृतिक आपदा से पूरा शहर और प्रदेश स्तब्ध है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने हवाई के जंगलों में लगी आग को बड़ी त्रासदी बताया। आग के कारण माउई काउंटी में बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई है, आग के कारण कई बिजली के खंभे भी गिर गए हैं।
अमेरिका के हवाई द्वीप के जंगल में लगी आग से अब तक 53 लोगों की मौत
तस्वीरें देखिए:- https://t.co/XbiOPq6wfR pic.twitter.com/oYFjgjPE5K
— BBC News Hindi (@BBCHindi) August 11, 2023
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग बुझाने के लिए किए जा रहे उपायों की निरंतर जानकारी ले रहे हैं। अमेरिका के लाहिना शहर में लगी जंगलों की आग बेकाबू होकर इतनी तेज़ी से फैल रही थी कि कुछ लोगों को जान बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगानी पड़ी।
अमेरिकी प्रशासन की ओर से जारी बयान से मिली जानकारी के मुताबिक़ दक्षिण की ओर से गुजर रहे डोरा तूफान की वजह से आग इतनी तेजी से फैल गई है। राज्य के गर्वनर आफिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आग की लपटों से बचने के लिए कुछ लोगों को समुद्र में कूदना पड़ा।
हवाई के गवर्नर का कहना है कि आग से हुए नुकसान का पूरा आकलन करने में कई महीने लग सकते हैं।