हॉलीवुड सितारों जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच चल रहे मुकदमे में फैसला आ गया है। जूरी सदस्यों ने फैसला जॉनी डेप के पक्ष में किया है। पूर्व दंपति ने मानहानि के केस में एक-दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया था। इनका फैसला वर्जीनिया के फेयरफैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट में सुनाया गया। जॉनी डेप को उम्मीद है की अब वो एक बार फिर से अपनी खोई प्रतिष्ठा पा सकेंगे।
बीते रोज़ हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एवं अभिनेत्री एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में जूरी ने डेप के पक्ष में फैसला किया। हर्ड का आरोप था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच चल रही लंबी कानूनी लड़ाई के मामले में अभिनेता जॉनी डेप की जीत हुई है. जॉनी डेप-एम्बर हर्ड मानहानि मुकदमे में जूरी ने अपना जॉनी डेप के पक्ष में सुनाया। #ATCard #johnnydepp #amberheard #Case #johnnydeppvsamberheard #CourtRoom pic.twitter.com/G6FJKbCsG1
— AajTak (@aajtak) June 1, 2022
हर्ड के पक्ष में कहा गया था कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था। जूरी सदस्यों ने कहा कि डेप को हर्ज़ाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए। इस मामले में हर्ड को 20 लाख डॉलर हर्जाना मिलने की बात कही गई थी।
डेप ने ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में दिसंबर 2018 में मानहानि का केस दायर किया था। उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था। इस केस में ट्रायल का टीवी पर लाइव प्रसारण किया गया।