श्रीनगर। हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसा जारी है। हिंसा में मरने वालों की संख्या रविवार तक 16 हो चुकी है। पुलवामा, अनंतनाग और श्रीनगर समेत कर्फ्यू बढ़कर 10 जिलों तक हो गया है। हिंसक विरोध अभी भी चल रहा है। इस बीच अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है।
हिंसा और तनाव के बीच केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार से बात की है। इस बीच रोकी गयी अमरनाथ यात्रा को दोबारा शुरू कर दिया गया है। लगातार हिंसा और तनाव के कारण अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी। श्रीनगर रोड पर काजीगुंद-अनंतनाग के पास भीड़ के अमरनाथ यात्रा काफिले पर हमले की खबर भी आयी है जहां बसों और कारों के शीशे तोड़े गए। सुरक्षा बलों के पहुंचने के बाद भी स्थानीय लोग पथराव कर रहे हैं। अनंतनाग के पास भी लोग पत्थर बरसा रहे हैं।
हिंसा और तनाव की वजह से हालात ये हैं कि जगह-जगह हाईवे जाम है। रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं के पास खाने को कुछ नहीं बचा है। राशन की सप्लाई रुकने से लंगर में भी खाने की दिक्कत हो रही है और खाना नहीं मिल रहा। जो लोग गाड़ियों के साथ अनंतनाग पहुंच चुके थे, वे लौट रहे हैं। ज्यादातर गाड़ियों के शीशे टूटे हुए नज़र आ रहे हैं।