उत्तराखंड की सिलक्यांरा सुरंग से 41 श्रमजीवियों को सही सलामत निकालने वाले रैट माइनर्स को सम्मान देने का उत्तराखंड कांग्रेस ने नया तरीका निकला है। यहाँ के सभी विधायक इन रैट होल माइनर्स को अपना एक महीने का वेतन भेंट करेंगे।
जिस समय सुरंग में फंसे श्रमजीवियों को निकालने में सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी फेल हो गई थी, तब इस टीम ने एक बड़ी अहम भूमिका निभाते हुए मिशन को कामयाबी दिलाई थी।
अंतिम चरण में इन रैट माइनर्स ने हाथों से खुदाई करते हुए रेस्क्यू पाइप को श्रमजीवियों तक पहुंचाया था। इस अभियान के कामयाब होते ही ये रैट माइनर्स हीरो बन गए। इस कामयाबी पर उत्तराखंड कांग्रेस ने इन्हे उपहार देने का फैसला किया है। उत्तराखंड कांग्रेस के सभी विधायक रैट होल माइनर्स को अपने एक महीने का वेतन दे रहे हैं।
#UttarakhandCongress ने ऐलान किया है कि पार्टी के सभी विधायक रैट होल माइनर्स को अपना एक महीने का वेतन देंगे। दरअसल इन्हीं रैट होल माइनर्स ने #UttarkashiTunnel में 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। https://t.co/DNDETDSPpM
— Navjivan (@navjivanindia) December 1, 2023
गौरतलब है कि रैट माइनर्स की ये टीम दिल्ली से राहत कार्य के लिए पहुंची थी। बारह लोगों की इस टीम ने 16 दिन से फंसे श्रमजीवियों को सुरंग से बाहर निकाला।
रैट माइनर्स की टीम को लीड कर रहे वकील हसन सहित सभी 12 सदस्य 25 नवम्बर की रात दिल्ली से रवाना हुए और 26 नवम्बर की दोपहर बाद सिलक्यारा पहुंच कर अपने काम में जुट गए और कामयाब हुए।