बॉलीवुड की लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली है। उन्हें वर्ष 2022 में यूट्यूब पर 15.3 बिलियन स्ट्रीम्स के साथ दुनिया की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर का खिताब मिला है।
अलका ने इस मुक़ाबले में दुनिया भर में पॉपुलर साउथ कोरियन बीटीएस को भी शिकस्त दे दी है। इस रिकार्ड के बनने पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। अलका याग्निक ने भी अपने उन फैंस का शुक्रिया अदा करने के साथ कहा कि आपके बिना यह संभव नहीं है।
90 के दशक की पॉपलुर सिंगर अलका याग्निक पिछले साल यूट्यूब पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम की गई आर्टिस्ट रहीं, उनका गाया 'एक दिन आप' गाना फैंस का फेवरेटhttps://t.co/wMSqYI0IHZ#AlkaYagnik #Singer #Youtube
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) January 31, 2023
अलका याग्निक ने अपनी रेशमी आवाज में बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं। 90वें के दौर में अलका की आवाज का जादू पूरी दुनिया पर चला था जो आजतक कायम हैं।