अलीगढ़. अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद रेलवे प्रशासन हाईअलर्ट पर आ गया है. वहीं धमकी की सूचना मुरादाबाद रेलवे पुलिस ने दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है.
बता दें, कि मुरादाबाद जीआरपी को राजा नाम के एक शख्स के मोबाइल से धमकी मिली कि कुछ ही समय में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा. वहीं पुलिस मोबाइल नंबर की जांच कर रही है. लेकिन इसी बीच राजा इन आरोपो का खंडन कर रहा है. पुलिस को दो मोबाइल नंबरों से धमकी मिली है. जिसमें एक मोबाइल नंबर बंद पाया गया है.
फिलहाल रेलवे प्रशासन हाईअलर्ट मोड पर हैं. सभी स्टेशनों की सघन चेकिंग की जा रही है. किसी भी संदिग्ध वस्तु से दूर रहने के लिए और पुलिस को फौरन सूचना देने के लिए यात्रियों को एनाउंस किया जा रहा है.
दरअसल बीते मंगलवार को कंट्रोल रूम में एक युवक ने फोन कर चारबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसके बाद देर रात बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉयड की टीमों ने चारबाग स्थित एनईआर और एनआर रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया था.