हत्या के आरोपियों और पीड़ित का धर्म अलग-अलग होने के चलते इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी हो रही है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक ढाई साल की बच्ची की अमानवीय तरीके से हत्या की गई. पुलिस के मुताबकि बच्ची की हत्या की वजह पैसों के लेन देन के चलते हुई निजी दुश्मनी थी. पहले आशंका जताई गई थी कि बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या की गई. अलीगढ़ पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से रेप से इनकार किया है.
अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है।अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। https://t.co/2DUSCOm5qe
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 7, 2019
यह मामला अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र का है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक बच्ची के पिता प्लंबर का काम करते हैं. वहीं दोनों आरोपी जाहिद और असलम मिस्त्री का काम करते हैं. बच्ची के पिता ने आरोपियों से 40,000 रुपये उधार लिए थे. बच्ची के पिता ने 30,000 रुपये लौटा दिए. बचे हुए 10,000 रुपयों को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान हुई कहासुनी में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को धमकी दी. यूपी पुलिस का दावा है कि बदला लेने के लिए ही बच्ची की हत्या की गई.
I am a SECULAR NATION
I am ASHAMED
3 years old girl raped by Mohammed Zahid on Eid#JusticeForTwinkleI request @ReallySwara @sonamakapoor @kunalkamra88 to step forward & ask for the justice for little Twinkle! pic.twitter.com/XOAGjo1LQd
— Prasad Karwa (@PrasadKarwa) June 6, 2019
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक टप्पल क्षेत्र के बूढ़ा गांव में 31 मई को घर के बाहर खेल रही बच्ची गायब हो गई. परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने छानबीन शुरू की. 2 जून को कचरे के ढेर में बच्ची का शव मिला. शव को कुत्ते खा रहे थे तभी किसी स्थानीय नागरिक की उस पर नजर पड़ी.
पुलिस एसपी आकाश कुलहरी के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्ची की हत्या गला दबाकर की गई. बच्ची का रेप नहीं हुआ था. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों का पता लगाया. 4 जून को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा.Courtesy DW