आलिया भट्ट की यशराज फिल्म्स के साथ नई स्पाई एक्शन फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू होने की खबर है।
आलिया भट्ट के पास इस समय काफी फिल्में हैं। बीते दिनों खबर आम थी कि वह जल्द आदित्य चोपड़ा के यश राज फिल्म्स वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में भी नजर आएंगी। अब फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है।
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह आलिया भट्ट के साथ अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हैं।
Big news! 💥💯#AliaBhatt to star in a solo YRF spy universe film. pic.twitter.com/JMXaziizfe
— Filmfare (@filmfare) March 6, 2024
उन्होंने कहा कि नई फिल्म को लेकर कई चीजें फाइनल हो चुकी हैं और आलिया भट्ट एक नई जासूसी दुनिया का नेतृत्व करेंगी। फिल्म का शूटिंग शेड्यूल इस साल के अंत में जारी होने की भी खबर उन्होंने दी है। इस फिल्म की शूटिंग विदेश में भी होगी।
इस एक्शन मूवी में आलिया भट्ट एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ नजर आएंगी। अक्षय विधानी ने आगे कहा कि स्पाई यूनिवर्स में आने वाले वक्त में काफी सारी चीजें आएंगी। उन्होंने कि आने वाले वक्त में स्पाई यूनिवर्स के तहत और भी फिल्में बनेंगी।
बता दें कि यशराज फिल्म्स के तहत कई जासूसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें टाइगर सीरीज, वॉर सीरीज और अब पठान सीरीज भी शुरू हो गई है। आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की यह आठवीं फिल्म होगी। इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर-3, वॉर-2 और टाइगर वर्सेस पठान के बाद ये फिल्म रिलीज होगी।