बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के फैंस के लिए बेहद खास खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक़ आलिया अब हॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत करने की तैयारियों में जुट गई हैं।
डेडलाइन की रिपोर्ट के हवाले से आलिया ने हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए वहां की सबसे मशहूर टैलेंट एजेंसी डब्ल्यूएमडी को जॉइन किया है। आलिया ने डब्लूएमई के साथ अपनी साझेदारी की है और इसी के साथ वह वेस्ट में अपने काम का प्रचार और प्रसार करेंगी।
आलिया से पहले प्रियंका और दीपिका भी बॉलीवुड में शोहरत कमा चुकी हैं।हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहद कम समय में आलिया ने ये जगह बनाई है और जल्द ही उनकी इंटरनैशनल फैन फॉलोविंग होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आएंगी।