रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में आज से शुरू होने वाली हैं। वैसे दोनों की शादी की डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ख़बरों की मानें तो दोनों 17 अप्रैल से पहले किसी भी दिन शादी कर सकते हैं।
आज से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत की खबर है। उससे भी ख़ास खबर ये है कि आलिया शादी के तुरंत बाद ही काम पर वापस लौट आएंगी। इन दिनों आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेमकहानी की शूटिंग चल रही है। शादी के 5 दिन बाद ही आलिया इस फिल्म के सेट पर पहुंच जाएंगी।
रणबीर कपूर भी फुर्सत में नहीं हैं और शादी के तुरंत बाद ही अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वैसे इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले रणबीर एक हफ्ते का ब्रेक लेंगे।