लखनऊ में मंगलवार को हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 सदस्यीय टीम गठित करने का आदेश दिया है। इस टीम के अंतर्गत लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, जेसीपी पीयूष मोर्डिया और पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर काम करेंगे। गठित टीम 7 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करेगी।
गठित कमेटी इस हादसे के पीछे सही कारणों का पता लगा रही है। इस सम्बन्ध में डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि अभी कहना मुश्किल है कि अपार्टमेंट गिरने का सही कारण क्या है। उनके मुताबिक़ कयास के आधार पर अभी जो बात सामने आई है, उसके अनुसार इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब थी। फिलहाल जाँच शुरू हो चुकी है और उन्होंने असली कारणों को जल्दी ही सामने लाने का आश्वासन दिया है।
अलाया अपार्टमेंट गिरने का मामला, CM योगी ने दिए जांच के आदेश, तीन पर होगी FIR#Lucknow #LucknowBuildingCollapse #YogiAdityanath @myogiadityanath https://t.co/A9ZeR7ztgg
— Dainik Jagran (@JagranNews) January 25, 2023
लखनऊ बिल्डिंग हादसें में अभी तक दो लोगों के मौत की पुष्टी हो चुकी है। हादसे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की पत्नी और माँ की मौत की खबर सामने आये है। अब्बास हैदर की पत्नी उजमा को कल रेस्क्यू के बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी सुबह 6 बजे मृत्यु हो गई। एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। इस हादसे में अब्बास की मां बेगम हैदर की मौत के बाद दोनों को शाम सुपुर्द ए ख़ाक किया गया।
अलाया अपार्टमेंट हादसे में कई लोगों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया हैं। बिल्डिंग हादसे में घायल महिला रूबी ने बयान दिया कि वह बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर पर वह रहती थी। इस हादसे के वक़्त रूबी फ्लैट में अकेली थी। उनके अनुसार बिल्डिंग में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। उनका कहना है कि नीचे ड्रिल होने से ऊपर तक वाइब्रेशन होता था।
यह पूरा हादसा महज 20 सेंकड में हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ अलाया अपार्टमेंट में करीब 12 फ्लैट बने हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज आवाज के बाद पूरी बिल्डिंग गिर गई, चारों तरफ धुआं-धुआं था। पुलिस और प्रशासन के लोगों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम खौफनाक हादसा हुआ। हजरतगंज इलाके में स्थित वजीर हसन रोड स्थित एक पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ढह गया। राहत बचाव कार्य में 16 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।