लखनऊ। मायावती के ड्रीम प्रोजेक्टस के पार्कों और अंबडेकर पार्क की भव्यता पूरे भारत में मशहूर हो चुकी है। इन पार्कों ने माया ने बीएसपी सरकार के दौरान बनवाया था। अब यूपी के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी लंदन के टेम्स की तर्ज पर गोमती नदी का रिवरफ्रंट बनाकर मायावती से बड़ी लकीर खींचना चाहते हैं। ये सीएम अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस पर तेजी से काम हो रहा है। अखिलेश सरकार का ये गोमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट को भी टक्कर देगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी देशभर में तारीफ और सुर्खियां बटोर चुके हैं।
लंदन के टेम्स की तर्ज पर बनने वाले इस गोमती रिवरफ्रंट के पहले चरण को पूरा कर यूपी सरकार चुनावों के पहले उसे जनता को सौंपना चाहती है। इस रिवरफ्रंट के निर्माण से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लंदन टेम्स और उनके मंत्री जापान के टोक्यो और ओसाका के रिवरफ्रंट को देख आए थे।
अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में अखिलेश यादव चाहते हैं कि लखनऊ के वासियों के लिए यह सौगात चुनाव के पहले तैयार हो जाए ताकि उसका फायदा चुनाव में उठाया जा सके।
गोमती का ये रिवरफ्रंट 8.1 किलोमीटर का है। जिसपर करीब 3 हजार करोड़ का खर्च आएगा। अब तक सरकार करीब डेढ़ हजार करोड़ का खर्च कर भी चुकी है। इस रिवरफ्रंट में कुछ ऐसे फीचर है जो दुनिया मे कही नहीं है। यहां रिवर फ्रंट पर सॉफ्ट स्केपिंग, झील, म्युजिकल फाउंटेन है। साथ ही वाटर स्पोर्टस, क्रुज भी है। फिटनेस के लिहाज से कई तरह के ट्रैक बनाए जा रहे हैं, जिसमें साइक्लिंग, वॉकिंग और जॉगिंग ट्रैक शामिल है।