लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उत्तर प्रदेश के लिए मिट्टी के तेल के आवंटन में वृद्धि करने का अनुरोध किया है। उन्होंने राज्य के कुल त्रैमासिक आवंटन को 600936 केएल किए जाने का अनुरोध करते हुए प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि भारत सरकार ने पिछले तीन त्रैमासों में मिट्टी के तेल के आवंटन में लगातार कटौती की है। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में आज प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा। akhilesh yadav
अखिलेश यादव ने अपने पत्र में इस सम्बन्ध में खाद्य एवं रसद मंत्री कमाल अख्तर द्वारा केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को 27 अप्रैल, 2016 को भेजे गए पत्र के साथ-साथ खुद भी प्रधानमंत्री को 17 जून, 2016 को प्रेषित किए गए पत्र का उल्लेख किया है, जिसके माध्यम से प्रदेश में आवश्यकता के अनुरूप मिट्टी के तेल के आवंटन में वृद्धि किए जाने का अनुरोध किया गया था।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि अभी तक भारत सरकार द्वारा इस क्रम में कोई विचार न करते हुए, पिछले तीन त्रैमासों में मिट्टी के तेल के आवंटन में लगातार कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में बीपीएल, अन्त्योदय एवं एपीएल को शामिल करते हुए लगभग 4 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं। राशन कार्ड धारकों को पीडीएस के तहत प्रतिमाह मिट्टी के तेल का वितरण कराया जाता है।
वित्तीय वर्ष 2016-17 के प्रथम त्रैमास में प्रदेश को लगभग 20 हजार केएल, द्वितीय त्रैमास में लगभग 19 हजार केएल एवं तृतीय त्रैमास में लगभग 01 लाख 28 हजार 28 केएल मिट्टी के तेल का आवंटन कम प्राप्त हुआ है। प्रति राशन कार्ड धारक को लगभग 05 लीटर मिट्टी के तेल के आवंटन के आधार पर प्रदेश में हर महीने लगभग 02 लाख केएल मिट्टी के तेल की न्यूनतम आवश्यकता रहती है। इस प्रकार प्रदेश के कार्ड धारकों की न्यूनतम आवश्यकता के सापेक्ष प्रदेश के मिट्टी के तेल के आवंटन में अब तक लगभग 01 लाख 67 हजार के0एल0 की कमी की गई है।
# akhilesh yadav
www.naqeebnews.com