लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में छायी धुंध को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा पर्यावरण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे इस धुंध के लिए जिम्मेदार कारणों का पता लगाकर इसके निदान के उपाय करें। akhilesh yadav
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जाए और उसे जलाने से परहेज किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वाहन तथा जेनरेटर प्रदूषण के निर्धारित मानकों के भीतर चलें। खेतों में फसलों के अवशेष का निस्तारण ऐसे हो कि प्रदूषण का स्तर बढऩे ना पाये।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण बढ़ गया है और राजधानी लखनउ में कल दिन भर धुंध छायी रही।लोगों ने आंखों में जलन और गले में खराश महसूस की। फसल और गोबर जलाने से फैले धुएं ने स्थिति और खराब कर दी है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि शीतकाल में हवा नहीं चलने से वायु प्रदूषण बढ जाता है और वातावरण में धुंध लंबे समय तक जमी रहती है।
विभाग ने बताया कि जाड़े के दिनों में जब तापमान सामान्य से कम होता है तो हवा में तैरते महीन धूल कण जम से जाते हैं। राजधानी के अलावा पश्चि़मी उत्तर प्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में धुंध की चादर छायी है। जिन्हें सांस की तकलीफ है, उन्हें तो दिक्कत है ही, बच्चे भी वायु प्रदूषण बढने से परेशान हैं।