अमिताभ बच्चन के साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म रनवे 34 आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। इस फिल्म में अजय देवगन पायलट के रोल में हैं। अजय ने फिल्म में अभिनय के अलावा इसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है।
रनवे 34 एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म कैप्टन विक्रांत खन्ना (अजय देवगन) और फर्स्ट ऑफिसर तान्या (रकुल प्रीत सिंह) की कहानी है जिन्हें इन्वेस्टिगेशनके दौरान नारायण वेदांत (अमिताभ बच्चन) का सामना करना पड़ता है । दोनों से मे डे की कॉल को लेकर इन्वेस्टीगेशन होता है जो उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में लैंडिंग करते वक्त 150 यात्रियों के जीवन को खतरे में डालने से पहले की थी।
अजय का डायरेक्टशन बढ़िया है। इस फिल्म में रोमांटिक एंगल या इमोशनल ड्रामा के सीन आपको कटाई बोर नहीं करेंगे। अजय ने उनके लिए समय बर्बाद नहीं किया है और कहानी की डिमांड पर चले है। जिससे दर्शक फिल्म से कनेक्ट होने में सहज होंगे।
एयरक्राफ्ट के अंदर के दृश्य रियल लगे हैं। फील किसी भी जगह बोझिल नहीं हुई है और दृश्य वास्तविकता के बहुत करीब हैं। संदीप केवलानी और आमिल कीयान खान ने इसे बड़ी ख़ूबसूरती से लिखा है। असीम बजाज की सिनेमाटोग्राफी भी शानदार है। कुल मिलकर ये फिल्म दर्शकों को खींचने के लगभग सभी टूल से लैस है।