नई दिल्ली: देश के विमानन नियामक डीजीसीए के मुताबिक़ नवंबर में करीब 1.05 करोड़ यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की। अक्टूबर के मुक़ाबले यात्रा करने वालों का आकड़ा 89.85 लाख यात्रियों की तुलना में 17.03 प्रतिशत अधिक रहा।
नागर विमानन महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार इंडिगो ने नवंबर में 57.06 लाख यात्रियों को अपनी सेवाएं दीं। ये घरेलू बाजार का 54.3 प्रतिशत हिस्सा रहा।
स्पाइसजेट ने 10.78 लाख यात्रियों को विमान सेवाएं दीं, जो बाजार का 10.3 प्रतिशत हिस्सा बनी। नवंबर में एयर इंडिया, गो फर्स्ट पूर्व गोएयर, विस्तारा, एयरएशिया इंडिया और एलायंस एयर ने क्रमश: 9.98 लाख, 11.56 लाख, 7.93 लाख, 6.23 लाख और 1.20 लाख यात्रियों को विमान सेवाएं प्रदान करते हुए घरेलु यात्रा कराई।