एयर इंडिया और इंडिगो ने दिल्ली से उड़ान भरने वाले हवाई यात्रियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी कि घरेलू प्रस्थान के लिए भी 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें और सम्बंधित औपचारिकता पूरी करें।
एयरलाइन द्वारा ये एडवाइजरी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जारी की गई है। इंडिगो एयरलाइन ने यारतियओं को असुविधा से बचने के लिए कहा है कि दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते चेक-इन और बोर्डिंग की औपचारिकता में सामान्य से ज्यादा समय लग रहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर अब भी भारी भीड़भाड़ देखी जा रही है। इससे निपटने के लिए देश की सबसे एयरलाइन इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
पूरी ख़बर: https://t.co/ruxG8rZlSf#dekhiairport #airport #DELHI #igiairport pic.twitter.com/wej7d29jwa
— GNTTV (@GoodNewsToday) December 13, 2022
दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरलाइंस ने यात्रियों को 3 नंबर टर्मिनल पर प्रवेश करने के लिए गेट नंबर 5 और 6 का प्रयोग करने की भी सलाह दी है क्योंकि ये इंडिगो चेक-इन काउंटरों के सबसे नजदीक हैं।
इस समय देश में पिछले दस दिनों से तकरीबन 4 लाख से अधिक घरेलू दैनिक यात्री ट्रेवल कर रहे हैं। रविवार 11 दिसंबर को यह संख्या 4,28,000 से अधिक पहुंच गयी थी। कोरोना काल के बाद से यह न केवल यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या है बल्कि भारत में अब तक की सबसे अधिक है।