एअर इंडिया अपने मेकओवर के साथ अब सामने है। इस बार ये लोगो लंदन बेस्ड ब्रांड और डिजाइन कंसल्टेंसी फर्म फ्यूचर ब्रांड के साथ पार्टनरशिप में डिजाइन किया गया है।
एअर इंडिया ने विमानों के नवीनीकरण पर करीब 3300 करोड़ रुपए खर्च किये हैं। नवीनीकरण के क्रम में नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी शामिल है।
टाटा ग्रुप की नौ दशक से भी पुरानी एयरलाइन 15 महीने से इस इस बदलाव से गुज़र रही थी। इस बार मेकओवर में सुनहरे, लाल और बैंगनी रंगों का प्रयोग किया गया है जो कि कोणार्क चक्र से प्रेरित पुराने लोगो की जगह लेगा।
गौरतलब है इस ब्रांडिंग के लिए किफ्यूचर ब्रांड ने अमेरिकन एयरलाइंस और ब्रिटिश लक्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड बेंटले के साथ काम किया है।जानकारी मुताबिक़ एअर इंडिया की पहली एयरबस A350 नए लोगो और मेकओवर के साथ दिसंबर 2023 में बेड़े में शामिल होगा।
Today, Air India unveiled its new brand identity and aircraft livery in the presence of our Chairman N. Chandrasekaran and Air India CEO Campbell Wilson, marking a major milestone in its https://t.co/VH6IH0Zk0h transformation. #ThisIsTata pic.twitter.com/IjN59DNzz0
— Tata Group (@TataCompanies) August 10, 2023
नए लोगो में बदलाव करते हुए गोल्ड विंडो फ्रेम को शामिल किया गया है। इसके लिए फॉण्ट बदलकर एअर इंडिया के गहरे लाल अक्षरों को ही शामिल किया गया है।
1946 में डिज़ाइन किये गए एअर इंडिया के मस्कट महाराजा हमेशा से इस एयरलाइन की जान और पहचान रहे हैं। उस समय के एअर इंडिया के कॉमर्शियल डायरेक्टर बॉबी कूका और विज्ञापन एजेंसी जे.वाल्टर थॉम्पसन के आर्टिस्ट उमेश राव ने मिलकर ये ब्रांड आइकन तैयार किया था। बाद में इसमें कुछ बदलाव भी किए गए थे।
Give wings to your dreams, we are growing! Applications invited for Trainee Pilots on the B737 Fleet. Rush in your applications by 16thAugust 2023, click here to apply – https://t.co/cO88THqbEz#AirIndiaRecruitment #pilothiring pic.twitter.com/nP58P5dZix
— Air India (@airindia) August 9, 2023
इस बार नए बदलाव के तहत महाराजा अब घरेलू उड़ानों पर तो नज़र आएंगे मगर इंटरनेशनल कस्टमर बेस से महाराजा मस्कट उतना रिलेट नहीं करता इसलिए उनको प्रीमियम क्लास तक सीमित किया गया है।
टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन के मुताबिक़ नया लोगो असीमित संभावनाओं का प्रतीक है। उनका कहना है कि एयरलाइन को वर्ल्ड लेवल पर कॉम्पिटिटिव बनाने के लिए बहुत अभी कई प्रयासों की आवश्यकता है और इसके लिए कंपनी अब सभी ह्यूमन रिसोर्सेज को अपग्रेड करने पर फोकस कर रही है।
चंद्रशेखरन एअर इंडिया ने विमानों के बड़े ऑर्डर की जेकरि देते हुए कहते हैं कि हमें अपने मौजूदा बेड़े को नवीनीकृत करना होगा और उसे स्वीकार्य स्तर पर लाना होगा। वह ये भी बताते हैं कि इन प्रयासों में अभी समय लगेगा।
गौरतलब है कि टाटा ग्रुप ने जनवरी 2022 में इस एयरलाइन को भारत सरकार से 18,000 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसकी क्रम में पिछले वर्ष सितंबर में एअर इंडिया ने वर्ल्ड क्लास ग्लोबल एयरलाइन बनने की दिशा में अपने मल्टी स्टेज ट्रांसफॉर्मेशन रोडमैप Vihaan.AI को अनवील किया था।
एयरलाइन 470 विमानों केऑर्डर के लिए फ्रांस की कंपनी एयरबस को 250 एयरक्राफ्ट जबकि अमेरिकी कंपनी बोइंग को 220 एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया है। इस डील को डीजीसीए से मंजूरी मिल गई है। ख़बरों के मुताबिक़ साल के अंत तक 31 एयरक्राफ्ट सर्विस में शामिल हो जाएंगे। आर्डर के बाक़ी विमान 2025 के मध्य तक आने की उम्मीद है।
वर्तमान में एअर इंडिया के बेड़े में 120 एयरक्राप्ट है। इसमें एयरबस A320 फैमिली और बोइंग के वाइड बॉडी 777 और 787 एयरक्राफ्ट शामिल हैं।