समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो 24 घंटे के भीतर अग्निवीर योजना ख़त्म कर दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने यह बयान दरअसल कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लद्दाख में अग्निपथ योजना पर दिए गए बयान का जवाब था।
कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से राष्ट्रीय रक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। अपने बयान में प्रधानमंत्री ने कहा- “हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक फ़ैसले लिए हैं। सेना के किए गए ज़रूरी सुधार का एक उदाहरण अग्निपथ योजना भी है। इसका लक्ष्य सेना को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है।”
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के एक इंटरव्यू को साझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- “सत्ता में आते ही 24 घंटों में रद्द होगी देश के सुरक्षा से समझौता करने वाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली अल्पकालिक ‘अग्निवीर’ सैन्य भर्ती।”
अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद का जो इंटरव्यू साझा किया है, उसमें संसद से बाहर निकलते हुए एक पत्रकार के सवाल के जवाब में अवधेश प्रसाद कहते हैं- “अगर हमारी सरकार आती है तो 24 घंटों के अंदर अग्निवीर योजना को ख़त्म कर देंगे।”
बताते चलें कि अग्निवीर योजना को लेकर अवधेश प्रसाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर टिप्पणी मांगी गई थी। जिसे अखिलेश यादव ने अपने संसद के बयान के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर दिए बयान में कहा था कि कुछ लोग सेना के इस सुधार पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति कर रहे हैं।