टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया है। 16 मार्च को होने वाली बैठक में निदेशक मंडल ने के. कृतिवासन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नामित किया। राजेश गोपीनाथन 15 सितंबर 2023 तक अपने पद पर प्रभावी रहेंगे जबकि कृतिवासन 16 मार्च 2023 से इस पद पर प्रभावी माने जायेंगे।
वर्तमान में कृतिवासन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं के अलावा बीमा बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख हैं। टीसीएस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में गोपीनाथ के इस्तीफे के कारण बताते हुए कहा कि ऐसा अन्य हितों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है।
टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने रिजाइन दिया, जानिए कौन लेगा उनकी जगहhttps://t.co/SAG8og6kGb#tcs
— ET Hindi (@ETHindi) March 16, 2023
के. कृतिवासन अगले वित्तीय वर्ष में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे, जो शेयरधारक के अनुमोदन के अधीन होगा। इसकी प्रभावी तिथि की सूचना यथासमय दी जाएगी।
कृतिवासन ने मद्रास विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री तथा आईआईटी-कानपुर से औद्योगिक और प्रबंधन इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। कृतिवासन 34 वर्षो से अधिक समय से वैश्विक प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में उन्होंने 1989 में एंट्री ली थी।
टीसीएस में अपने तीन दशक से ज़्यादा के कार्यकाल में उन्होंने बड़े कार्यक्रम प्रबंधन सहित, वितरण, ग्राहक संबंध प्रबंधन और बिक्री में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं। टीसीएस इबेरोअमेरिका, टीसीएस आयरलैंड के निदेशक मंडल और टीसीएस प्रौद्योगिकी सॉल्यूशन एजी के पर्यवेक्षी बोर्ड के सदस्य भी हैं।