बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं। बता दें कि इरफान खान और सोनाली बेंद्रे जैसे दिग्गज स्टार को कैंसर होने की खबर सामने आई थी। इरफान खान पिछले तीन महीनों से लंदन में अपनी इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों पहले ही सोनाली ने भी अपने कैंसर होने की खबर का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें हाई ग्रेड हैं।
एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई हैं। जी हां जाने माने सिंगर लकी अली ने सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट से हड़कंप मचा दिया हैं।। जिसके बाद पूरा बॉलीवुड शॉक में हैं। बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाकर करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाने वाले लकी अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट किया है कि डियर किमोथैरेपी, तुम्हें कभी भी आखिरी विकल्प नहीं होना चाहिए।
लकी अली के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर सुर्खियों का बाजार गर्म हो चुका हैं। लगातार कयास लगाए जा रहे है कि लकी अली भी इस गंभीर बीमारी से जुझ रहे हैं। वहीं खबरों में ये भी सामने आ रहा है कि ये ट्वीट महज उन्होंने कैंसर से जूझ रहे स्टार्स के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए किया हैं।
‘सैक्रेड गेम्स’ विवाद: याचिका के खिलाफ अदालत ने कहा- असंतोष की अभिव्यक्ति की अनुमति है
हालांकि अब तक लकी अली ने इस खबर को लेकर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं की हैं। उम्मीद है कि लकी कयासों के बाजार में छा रही इन खबरों पर जल्द ही अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना सच सामने लाएंगे।