लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र विपक्ष अपनी मज़बूती पर फोकस बनाए हुए हैं। भरपूर तैयारी के साथ विपक्ष की कोशिश है कि किसी भी कीमत पर भाजपा की सत्ता में वापसी को रोका जा सके। इसके लिए विपक्षी दलों के नेता लगातार एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं।
विपक्षी नेताओं की मुलाक़ातों का सिलसिला जारी है। इस सम्बन्ध में बिहार में अगले महीने विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। जिसमें कांग्रेस भी शिरकत करेगी। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता दिया है, जिसे कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है।
अपनी बात में रंजन ने आगे कहा कि एक बार विपक्ष एकजुट हो जाए तो नरेंद्र मोदी को चुनाव में हराने का चांस मिल जाएगा। अन्य विपक्षी पार्टियों को हम पहले दिन से यही बता रहे हैं, लेकिन विपक्ष में कुछ इससे सहमत हैं तो कुछ असहमत है।
बिहार में अगले महीने होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस शामिल होगी. इसकी पुष्टि लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की है… #Bihar #Congresshttps://t.co/SRpFkiRWcb
— AajTak (@aajtak) May 29, 2023
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस की ओर से हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार को जिम्मेदारी दी थी कि जिन्हें बुलाना चाहें बुला लें। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए विपक्ष कुछ क्षेत्रीय पार्टियों की ओर देख रहा है।
नीतीश कुमारके बुलावे पर रंजन ने अपनी शिरकत की बात कही है साथ ही अन्य क्षेत्रीय दलों को आमंत्रित करने पर ज़ोर दिया है।