मुम्बई। बॉलीवुड के किंग खान पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई के अलीबाग में खेती की जमीन पर अवैध बंगला बनाने के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फार्महाउस जब्त कर लिया है। बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन ऐक्ट के तहत ये एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि दिसंबर के महीने में नोटिस दिया गया था जिसके बाद 25 दिन पहले अटैच किया है।
इस नोटिस के अनुसार शाहरुख खान पर ये आरोप लगा है कि उन्होने अलीबाग में खेती करने की बात बताकर जमीन तो खरीदी थी पर उन्होने उसमें खेती नहीं की ,बल्कि खेती की जगह एक आलीशान बंगला बनाकर खड़ा कर दिया है। उसके बाद चलते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शाहरुख खान पर कार्रवाई की है। विभाग ने शाहरुख का अलीबाग का फार्महाउस अटैच किया है।
शाहरुख को विभाग की ओर से अटैचमेंट नोटिस जारी किया गया। यह नोटिस बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन ऐक्ट (PBPT) का उल्लंघन करने को लेकर पिछले दिनों जारी किया गया था। एक बड़े अधिकारी के अनुसार , नोटिस इस ऐक्ट के सेक्शन 24 के तहत भेजा गया। अगले 90 दिनों में नोटिस का जवाब मांगा गया है। इतने समय में नोटिस का जवाब न देने पर आगे की कार्रवाई मुमकिन है।