जोधपुर. आर्म्स एक्ट केस में फंसे सलमान खान शुक्रवार को अपना बेल बॉन्ड भरने जोधपुर कोर्ट में हाजिरी हुए। महज तीन मिनट में उन्होंने बेल बॉन्ड पर दस्तखत किए और लौट गए। इस केस में सलमान को बरी किए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने चुनौती दी है।
बता दें कि राजस्थान में ज्युडीशियरी के इमप्लॉइज की कई दिन से हड़ताल चल रही थी, जो गुरुवार को खत्म हो गई। इसके साथ ही सलमान के कोर्ट में हाजिर होने का रास्ता साफ हो गया था। जज के सामने कुछ देर खड़े रहे…
– जोधपुर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जज की पोस्ट खाली है, इसलिए सलमान को एडीजे कोर्ट में पेश होना पड़ा
– यहां सलमान ने 20-20 हजार के दो बेल बॉन्ड भरे। इसके बाद वे कुछ देर जज के सामने खड़े रहे। जज ने उनसे कुछ नहीं पूछा। इसके बाद सलमान अपने वकील से बात करके बाहर निकल गए।
– सलमान यहां चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे थे। इस दौरान उनके फैंस की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सलमान को कोर्ट के अंदर ले जाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
– सलमान की एक झलक पाने को उनके फैंस इतने बेताब थे कि मंडोर रोड पर भीड़ लग गई। पुलिस को कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोकना पड़ा। उनके फैंस कार के पीछे-पीछे भाग रहे थे।