अमेरिकी गायक निक के बड़े भाई जो जोनस का कहना है कि निक और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी स्वर्ग में बनी है। दरअसल, वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, डीएनसीई फ्रंटमैन ने इस सप्ताह न्यूयॉर्क में जे.सी. पेनी समारोह में यह बात कही, जहां उन्होंने प्रियंका के साथ अपने भाई के रिश्ते के बारे में बातचीत की।
जो (29) ने कहा, ‘प्रियंका से निक की पहली मुलाकात के बाद निक का चेहरा देखकर, जिस तरह से वह उनके बारे में बात करता था और उसके बाद उनसे मिलने का मौका मिलने पर और यह जानने के बाद कि वह कितनी अद्भुत हैं, मुझे तुरंत लगने लगा था कि इनकी जोड़ी स्वर्ग में बनी है।’
हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने बेटी की शादी से लेकर अपने दामाद निक के बारे में कई बातें बताईं।
मधु ने आगे कहा, मैं अपनी बेटी पर गर्व करती हूं क्योंकि आज वो इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी जमीन से जुड़ी हुई है। मुझे लगता है कि चाहे वो कितना भी वेस्ट में रहे, लेकिन वो हमेशा हमारे इंडियन कल्चर से जुड़ी रहती है।
अपने दामाद निक को लेकर मधु ने कहा, ‘निक बहुत ही अच्छा इंसान है। वो सबसे बहुत ही अच्छे से बात करता है और सबकी रिस्पेक्ट भी करता है। वो हमेशा कोशिश करता है कि जो भी उसके आस-पास हो वो हमेशा कम्फर्टेबल हो। वो बेस्ट दामाद है।’
निक के परिवार के बारे में मधु ने कहा, ‘निक का परिवार बहुत ही सपोर्टिव है। वो हमारे कल्चर को भी अच्छे से फॉलो कर रहे थे और वो प्रियंका को भी बहुत प्यार करते हैं। ये सब देखकर मुझे बहुत खुशी होती है।’