अपनी नई फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी एक बीएसएफ जवान के किरदार में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने फिल्म पिछले दिन इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो का पोस्टर जारी करते हुए इसके टीज़र के आने की बात कहै थी। कुछ देर पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो गया है।
अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर इन दिनों फ़िल्मी चर्चा का ख़ास हिस्सा बने हुए हैं। मेकर्स भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म का अपडेट दर्शकों के क्रेज़ को बढ़ा रहा है।
मेकर्स द्वारा जारी एक और पोस्टर में इमरान हाशमी हाथों में बंदूक लिए पीछे से नजर आ रहे हैं। उनके सामने एक शहर के घर और आसमान नजर आ रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया था- “एक मिशन की अनकही कहानी, जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया।”
आज यानी 28 मार्च को रिलीज हुए ग्राउंड जीरो के टीजर की शुरुआत कश्मीर के अशांत माहौल से होती है, जहां दिन दहाड़े और सरेआम एक आर्मी ऑफिसर को गोली से भून दिया गया। कहानी 2001 की है, जहां 70 सोल्जर्स को मार दिया गया। एक रिकॉर्डेड वॉइस में आतंकवादी की आवाज़ सुनाई देती है…
मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ टीजर रिलीज की तारीख भी जारी की थी। ग्राउंड ज़ीरो का पोस्टर फिल्म के मेकर्स एक्सल एंटरटेनमेंट की ओर से जारी किया गया है। पोस्टर में इमरान हाशमी को गन थामे देखा जा सकता है। मेकर्स ने पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा है कि परछाई में लड़ी गई लड़ाई अब सामने आ रही है।
फिल्म ‘ग्राउंट जीरो’ की कहानी के मुताबिक इमरान हाश्मी बतौर बीएसएफ जवान दो साल तक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे की जांच करेंगे। एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी और फरहान अख्तर तथा रितेश सिधवानी की फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में इमरान हाश्मी के अलावा साई तमहांकर और मुकेश तिवारी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।