कोटा, 10 दिसंबर : राजस्थान के कोटा में झालावाड़ रोड पर बीती रात निर्माणाधीन पुल के लोहे का भारी ढांचा गिर जाने से करीब एक दर्जन श्रमिक घायल हो गये।
ख़बरों के अनुसार हादसे में एक निजी निर्माण कंपनी के तक़रीबन एक दर्जन श्रमिक घायल हो गए हैं । इस पुल के निर्माण की निगरानी रख रहे कोटा नगर विकास न्यास के अधिकारियों और सम्बंधित निजी कंपनी की ओर से बरती जा रही कथित लापरवाही की गंभीरता से जांच की जा रही है।
राजस्थान के कोटा से विधायक और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने इस हादसे की उच्च स्तरीय प्रशासनिक एवं तकनीकी जांच के निर्देश दिए हैं। इस हादसे की जांच कोटा के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति को सौंपी गई है। समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।