लखनऊ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले दलिट वोटों को समेटने के लिये यूपी में बीजेपी का प्रचार करेंगे। अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दलितों के महत्व को समझा है। इसलिये वह उत्तरप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे।
अठावले ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुये कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलित वोटों के लिए उनका इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी भी इस बात को स्वीकार करेंगी कि कांग्रेस पार्टी आरपीआई के सहयोग से सत्ता में आई थी। अगर उन्होंने 1990 में कांग्रेस का समर्थन नहीं किया होता तब 90 के दशक के प्रारंभ में शिवसेना और भाजपा सत्ता में आ गई होती। ‘‘ कांग्रेस ने कभी उन्हें अहमियत नहीं दी और मेरी ताकत को नहीं समझा। अठावले ने दावा किया कि वह बसपा के कुछ असंतुष्टों और हाल ही में पार्टी छोडने वाले कुछ वरिष्ठ नेताओं के सम्पर्क में हैं।
दलित नेता ने कहा कि वह मायावती नीत बसपा से हाथी छिनने का प्रयास करेंगे। हाथी रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया का चिन्ह था और बाद में इसे मायावती की पार्टी को दिया गया। मायावती दलितों के लिए कार्य नहीं कर रही हैं, इसलिए मैं उनसे हाथी छीनने का प्रयास करुंगा।