कंगना हॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही है और इसके लिए वह एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
यह पहला मौक़ा है जब कंगना हॉरर ड्रामा ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ के ज़रिए हॉलीवुड संसार में अपनी मुख्य भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में कंगना के साथ टीन वुल्फ, टायलर पोसी और हॉलीवुड आइकन सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन होंगी।
कंगना रनौत, अनुराग रुद्र के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ में लीड रोल निभा सकती हैं। इसके साथ ही कंगना हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक़, वैराइटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस गर्मी में न्यूयॉर्क शहर में इस फिल्म का निर्माण शुरू होने वाला है।
मेकर्स का कहना है कि टीम ने जानबूझकर अमरीकी स्थानों का चयन किया ताकि हाल ही में घोषित ट्रंप इंडस्ट्री टैरिफ से उत्पन्न किसी भी अनिश्चितता से बचा जा सके।
‘ब्लेस्ड बी द एविल’ एक साइकोलॉजिकल हॉरर है।अनुराग रुद्र इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। उन्होंने गाथा तिवारी लायंस मूवीज के अध्यक्ष और संस्थापक के साथ मिलकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है।
अनुराग ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया है कि ‘ग्रामीण भारत में पैदा होने और अपना बचपन बिताने के कारण उनके दिल में आज भी ऐसी कहानियां हैं जिन्हे वह भुला नहीं सके। फिल्म के लिए चुनी गई इस लोककथा को वह सिनेमा की कला के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करना चाहते हैं।
अभिनेत्री कंगना रनौत की बात करें तो इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी उनका कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। कंगना को आखिरी बार ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था। इस फिल्म से उन्होंने निर्देशन की भी शुरुआत की। इस फिल्म में कंगना ने भारत की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी।