भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना का सम्मान किया है। ईडन गार्डन्स में आईपीएल में मुकाबले से पहले राष्ट्रगान बजाया गया। फ़िज़ा में भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।
आईपीएल 2025 के तहत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान मैच से ठीक पहले बजाया गया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना को बीसीसीआई ने इस तरह सम्मान दिया।
इस मुकाबले में सीएसके की टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की। जबकि मैच से पहले, राष्ट्रगान बजाने के साथ स्क्रीन पर ‘भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है’ दिखाया गया।
बताते चलें कि बुधवार तड़के होने वाले इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर मिसाइलें दागी गईं थीं। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी जिसमे 26 पर्यटक मारे गए थे।
सेना को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इस तरह से सम्मान देने का तरीका देश के लिए गर्व का प्रतीक था। जो उस समय क्रिकेट से बढ़कर था। इसका अंदाजा उस समय हुआ जब स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों ने एक साथ देश के प्रति अपना सम्मान दिखाया।
बताते चलें कि ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना के मिसाइल हमलों में नौ जगहों को निशाना बनाया गया। ये जगहें पहलगाम हमले के पीछे के संगठन के लॉन्चपैड और ठिकाने थे।