एशियन फिल्म अवॉर्ड्स के इस वर्ष के विनर की जानकारी सामने आ गई है। 2025 के लिए इस बार पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने बाजी मारी है।
अवॉर्ड्स समारोह का 18वां एडिशन हांगकांग के वेस्ट कॉव्लून कल्चरल डिस्ट्रिक्ट के जिकू सेंटर में बीते रविवार को हुआ। इसमें पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ और ‘संतोष’ स्टार शहाना गोस्वामी और इसकी निर्देशक संध्या सूरी ने एशियन फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में बड़ी जीत अपने नाम की है।
एशियन फिल्म अवॉर्ड्स ने विजेताओं की सूची साझा की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिए जाने की जानकारी यहाँ साझा की गई है।
इसके अलावा चीन की ब्लैक डॉग, साउथ कोरिया की एक्सहुमा, जापान की टेकी कोमेथ और हांगकांग की ट्वाइलाइट ऑफ द वॉरियर्स: वॉल्ड इन जैसी कृतियां भी इस प्रतियोगिता में शामिल थीं।
इस अवसर पर पायल कपाड़िया ने अपने सम्बोधन में कहा- ”मेरे मुख्य कलाकारों को बहुत-बहुत धन्यवाद, तीन अविश्वसनीय कलाकार और इंसान। वे ही हैं जिन्होंने इस फिल्म को वो बनाया जो यह है, मैं बहुत खुश हूं कि हम अपनी यात्रा यहां हांगकांग में समाप्त कर सके, एक ऐसा शहर जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है, जहां मैंने सालों से इस शहर की अद्भुत फिल्में देखी हैं। “
इस समरोह में शहाना गोस्वामी ने पहली बार फिल्म मेकर संध्या सूरी निर्देशित संतोष में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। जबकि संध्या ने बेस्ट न्यू डायरेक्ट का खिताब अपने नाम किया।
शहाना गोस्वामी ने भी एशियन फिल्म अवॉर्ड्स अकादमी को खुद पर यह विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया। अपने सम्बोधन में आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं खुद को भी थैंक्यू कहना चाहूंगी। आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं हमेशा अंडर-कॉन्फिडेंस रही हूं और खुद को कभी भी क्रेडिट नहीं देती हूं।